आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। इस ब्लॉग में हम आपको शाही पनीर रेसपी बहुत ही आसान और विस्तार पूर्वक तरीके से सिखाएंगे। शाही पनीर भारत का एक स्वादिष्ट और प्रसिद्ध व्यंजन है। यह एक ऐसा व्यंजन है जो लगभग सभी लोगों के मुंह में पानी लाने का दम रखता है। इस व्यंजन को बनाने के लिए मुलायम पनीर के टुकड़ों को मसालेदार टमाटर की ग्रेवी में पकाया जाता है। फिर इसे क्रीम और मक्खन से सजाया जाता है। जिससे इसके स्वाद में एक अलग जादू आ जाता है। अगर आप भी होटल के जैसा शाही पनीर घर पर बनाना चाहते है। तो आप इस ब्लॉग में प्रस्तुत शाही पनीर रेसिपी को बनाने की आसान विधि का एक-एक चरण का पालन करके होटल जैसा शाही पनीर घर पर बना सकते हैं चलिए शाही पनीर रेसपी बनाना शुरू करते हैं:-